देहरादून
शुभारंभ: सीएम धामी ने किया ‘सबको भोजन पर्याप्त पोषण’ योजना का शुभारंभ, जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ…
देहरादून: उत्तराखंड में आम जन को बड़ी सौगात देते हुए आज से ‘सबको भोजन पर्याप्त पोषण’ योजना का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ‘अन्नोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना की शुरुआत की है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने योजना का शुभारंभ करते हुए अन्नोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को खाद्यान्न के किट वितरित किये। इस योजना के तहत सम्पूर्ण माह राज्य की समस्त 9230 राशन की दुकानों के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। कुल 14 लाख राशन थैलों का वितरण होगा।
बता दें कि सीएम धामी ने जनता दर्शन हाल सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में छः लाभार्थियों को किट प्रदान किये। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने हमेशा गरीबों की चिंता की है। कोरोना काल में जब सारी आर्थिक गतिविधियां रूकी थीं, प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन सम्मान के साथ उपलब्ध करवाया। प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि नेतृत्व क्षमता और सबका साथ, सबका विकास की भावना के कारण ही हमने एकजुटता से कोरोना का सामना किया और आज करोड़ों लोग सम्मान के साथ जीवन यापन कर पा रहे है। कोरोना संकट की घड़ी में केन्द्र तथा राज्य सरकार आप सब के साथ निरंतर खड़ी रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 में अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवारों के लाभार्थियों को माह अप्रैल से नवम्बर कुल 8 माह तक प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (गेहूं/चावल) तथा 1 किग्रा दाल प्रति कार्ड नि शुल्क वितरण किया गया तथा वर्ष 2021 में अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवारों के लाभार्थियों को माह मई से नवम्बर कुल 7 माह तक प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (गेहूँ/चावल) निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें