देहरादून
शिक्षा: नर्सिंग पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर , बदल गया है परीक्षा पैटर्न …
देहरादून: जो युवा नर्सिंग-पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं और दाखिले का इंतजार कर रहे उनके लिए अच्छी खबर है। अब एचएनबी मेडिकल विवि में आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। वहीं बीएससी नर्सिंग करने की सोच रहे छात्रों के लिए ज़रूरी खबर है इस बार परीक्षा का का पैटर्न बदल गया है। प्रवेश परीक्षा 20 नवंबर को होगी। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से जुड़ी सीटों पर दाखिले होंगे। निजी नर्सिंग-पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे की हैं।
बीएससी नर्सिंग के परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है। नर्सिंग काउंसिल के नए नियमों के तहत अंग्रेजी और नर्सिंग एप्टीट्यूट का भी सेक्शन जुड़ गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में नर्सिंग एप्टीट्यूट, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 20-20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक लाने वालों को क्वालिफाई नहीं माना जाएगा। हर अभ्यर्थी को न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प भरना होगा।
आपको बता दें कि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को होगी। प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल मंगलवार शाम जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 20 और 21 नवंबर को होगी। अभ्यर्थी 11 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। बीएससी नर्सिंग में दाखिले अगले साल से नीट से किए जाएंगे। यह व्यवस्था इसी साल लागू होनी थी, पर इसका आदेश देरी से हुआ। ऐसे में छात्रों को एक साल रियायत दी गई है। अधिक जानकारी के लिए www.hnbumu.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें