उत्तराखंड
Big Breaking: कांग्रेस नेता यशपाल आर्य इस सीट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव…
देहरादून: उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर घर वापसी करने वाले कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य ने कहा है कि वह आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव बाजपुर से ही लड़ेंगे। इस बयान से उन्होंने सियासी गलियारों में चल रही तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार में उत्तराखंड के अंदर अफसरशाही हावी होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र नहीं है और कांग्रेस में है। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होने के बाद हल्द्वानी पहुंचे है और 5 साल बाद अपने घर और परिवार में दोबारा वापसी की है। गौरतलब है कि यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ने के बाद अटकलें थी कि बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जाती सीट को देखते हुए आर्य किसी और विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा सकते है। लेकिन इन सब अतकलों को यशपाल ने सिरे से खारिज कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
