देहरादून
ज़रूरी खबर: देहरादून में दशहरा को लेकर ये है रूट प्लान, जाम से बचने के लिए पढ़ें ये खबर…
देहरादून: देश प्रदेश में आज दहशरा पर्व की धूम है। राजधानी में कई जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। ऐसे में सड़क पर बड़ी संख्या में उतरने वाले वाहनों को लेकर जाम के झाम से निपटने के लिए दशहरा पर्व को लेकर देहरादून यातायात पुलिस ने रूट प्लान तय किया है। जिसके अनुसार शुक्रवार (15 अक्टूबर) को बन्नू स्कूल में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी। दशहरा शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मंदिर से मोती बाजार, पल्टन बाजार, बुद्धा चौक, रेसकोर्स चौक से होते हुए बन्नू स्कूल रहेगा. इसका समय शाम 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा।
शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए कई रूटों पर बैरियर व्यवस्था की गई है। जिसमें गुरुनानक चौक, नेगी तिराहा, पीएनबी तिराहा और बन्नू स्कूल चौक के पास बैरियर लगाया गया है। गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था दो तरह से की गई है। सामान्य गाड़ियों की पार्किंग गुरुनानक महिला इंटर कालेज, रेसकोर्स में की जाएगी। वहीं, वीआईपी/अधिकारियों के वाहनों के लिए बन्नू स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं बन्नू स्कूल में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालक/स्वामी को अपने वाहनों को गुरुनानक चौक से पीएनबी तिराहा होते हुए गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज पार्किंग स्थल में पार्क करना होगा। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल प्रस्थान करेंगे।
आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि चौपहिया वाहनों की जगह दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। बन्नू स्कूल क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने को लेकर आवश्यकतानुसार यातायात को रोका और डायवर्ट किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
