देहरादून
उपलब्धि: उत्तराखंड ने कोरोना वैक्सीनेशन में बनाया रिकॉर्ड, सीएम धामी ने की जनता से ये अपील…
देहरादून: उत्तराखंड ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अपने नाम एक बडी उपलब्धि हासिल कर ली है। सीएम धामी का लक्ष्य पूर्ण होने वाला है। उन्होंने पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था। इस कड़ी में उत्तराखंड अब पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है। रविवार को मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों को बधाई दी और राज्य को आवश्यकतानुसार वैक्सीन की पर्याप्त संख्या में डोज उपलब्ध कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। साथ ही सीएम धामी ने पहली डोज लेने वालों को दूसरी डोज भी समय पर लेने की अपील की है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नियत समय से पहले ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए वैक्सीनैशन की अनुमति मिलेगी, राज्य सरकार इनका वैक्सीनैशन भी जल्द करवाने का प्रयास करेगी। आपको बता दें कि राज्य में 16 अक्टूबर तक कुल 99.6% हेल्थ केयर वर्कर्स, 99.2% फ्रंट लाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1% लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा अन्य शेष लाभार्थियों में गर्भवती महिलाएं आदि को उचित परामर्श प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। जिनकी सहमति के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में बीते 16 जनवरी से सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 7729466 पात्र लाभार्थियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाना था। जिसमें सबसे पहले हेल्थ केयर वकर्स का टीकाकरण शुरू किया, फ्रंट लाइन वर्कर्स, फिर 60 से अधिक आयु और 45-59 आयु के गम्भीर रोगों से ग्रसित रोगियों का टीकाकरण के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू किया, जिसमें गर्भवती महिलाएं एवं दिव्यांग नागरिक भी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें