चंपावत
Big Breaking: उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश, एक बच्ची सहित 4 की मौत ,कई घायल…
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश कहर बरसा रही है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील के अंतर्गत एक मकान की छत गिरने से एक बच्ची सहित तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि दो घायल हैं। वहीं चंपावत में एक महिला की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति दबा है और उसे निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल प्रखंड में भारी बरसात के चलते गिरे मलबे में दबने से दो नेपाली महिला मजूदरों समेत एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई है, जबकि अन्य दो घायल हुए है। प्रखंड के लैंसडौन-गुमखाल मोटर मार्ग में ग्राम समखाल के निकट भारी बरसात के चलते पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। घटना स्थल के निकट ही काम कर रहे मजदूर सड़क से सौ मीटर नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। मलबा झोपड़ी के ऊपर गिरने के कारण झोपड़ी में रहने वाली समूना(50) पत्नी नियाज हाल निवासी समखाल, सपना(40) पत्नी लिंगडा और अलीसा(चार साल) पुत्री सपना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, निजाज पुत्र मुमताज(55) हाल निवासी समखाल और सविया(16) पुत्री नियाज घायल हुए है।
वहीं दूसरी तरफ चंपावत के सेलाखोला गांव में बारिश के बाद कच्चा मकान मलबे की चपेट में आ गया है। हादसे में एक महिला की मौत हुई है। प्रदेश सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एसडीआरएफ की 29 टीमें अलग-अलग जिलों में भेजी जा चुकी हैंम रेड अलर्ट को देखते हुए सरकार ने फिलहाल चारधाम यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी है, यात्रा पर अचानक से लगी रोक से यात्री जहां-तहां फंस गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
