उत्तराखंड
उत्तराखंड: देर रात देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज लेंगे जायजा…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। बुधवार सुबह से ही उनके दौरे को लेकर धामी सरकार और प्रशासन तैयारियों में लगा रहा। अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते अमित शाह रात करीब 11:45 पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गृहमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। कुमाऊं में बेमौसम बारिश के कहर से सात और गढ़वाल में तीन और लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज गृहमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार है
9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से।
11:30 बजे तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
11:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।
11:45 से 12:45 बजे तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे।
1:00 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें