हरिद्वार
Breaking: दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, मातम में तब्दील हुई खुशियां, परिजनों में कोहराम…
हरिद्वार: जहां एक ओर पत्नियों ने अपने पति की दीर्घ आयु के लिए करवाचौथ की व्रत रखा था। वहीं एक परिवार के दो चिराग पत्नियों के सुहाग उजड़ गए। दर्दनाक हादसे में दो भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। खुशियां मातम में तब्दील हो गई। घटना हरिद्वार जिले के झबरेड़ा की है। यहां लखनोता मार्ग पर शेरपुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों करवाचौथ का पर्व मनाने के लिए रिश्तेदारी में गए हुए थे। हादसे के दौरान उनके साथ एक युवक और भी था। वो भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरोली गांव निवासी जयपाल और मुनेश हरचंदपुर गांव में रिश्तेदारी में करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए गए हुए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो शेरपुर गांव की पुलिया के समीप उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय उनके सामने से वाहन आ गया, जिससे आंखों पर पड़ी रोशनी की वजह से वह सड़क किनारे खड़े वाहन को नहीं देख पाए। उनके साथ गांव का ही एक और युवक भी था। वो खिलाड़ी है, जो शाम के समय वापस लौट रहा था। रास्ते में वह भी इनके साथ ही बाइक पर सवार हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। वहीं दो जवान युवको की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
