देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड के स्कूलों में बंद हुई ये योजना, अब पीएम मोदी की इस योजना का मिलेगा लाभ…
देहरादून: उत्तराखंड में स्कूलों में संचालित हो रही मिड डे मील योजना को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। राज्य में अब सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है। इतना ही नही इस योजना की जगह अब पीएम मोदी की ‘पीएम पोषण’ योजना शुरू होने जा रही है। राज्यपाल ने इसकी मंजूरी दे दी है। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें की पीएम पोषण योजना में तिथि भोजन की अवधारणा को व्यापक रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। तिथि भोजन एक सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम है, जिसमें लोग विशेष अवसरों/त्योहारों पर बच्चों को विशेष भोजन प्रदान करते हैं। उदाहरण के तौर पर किसी त्योहार या विशेष तिथि यानि 15 अगस्त, 26 जनवरी या फिर दूसरे किसी मौके पर किसी व्यक्ति द्वारा स्कूल में आकर बच्चों विशेष भोजना कराने की छूट दी गई, लेकिन अभी तक स्कूल में सिर्फ मिड-डे-मील के तहत बनने वाले भोजन मिलता रहा है।
गौरतलब है कि मिड-डे-मील योजना 1995 में शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य प्राथमिक स्कूल के छात्रों को कम से कम एक बार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना था। इसके तहत अभी तक सरकारी और सह-सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों का दोपहर में गर्म भोजन दिया जाता था. लेकिन, अब ‘पीएम पोषण’ योजना के तहत बाल वाटिका (प्री-स्कूल) यानि नर्सरी से लेकर प्राथमिक विद्यालय कक्षा आठ के स्तर के विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें