उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस IFS अधिकारी ने लिया VRS, जानिए क्यों लड़ेंगे चुनाव…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सरगर्मियां तेज है। तो वहीं अब एक आईएफएस अफसर ने राजनीति में सक्रिय होने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी है। एक दौर था जब अधिकारी रिटायर होने के बाद राजनीति ज्वाइन करने के बारे में सोचते थे। वे नौकरी के दौरान राजनीति की बारीकियां सीख जाते थे। इससे राजनीति में कामयाबी हासिल करना आसान हो जाता था। लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है। अधिकारियों को अब राजनीति इस कदर भा रही है कि उन्हें इसके लिए नौकरी छोड़ने से परहेज नहीं है। देहरादून निवासी सीसीएफ सनातन सोनकर ने वीआरएस ले लिया है। साथ ही उन्होंने वन विभाग के सिस्टम को लेकर भी नाराजगी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएफएस सनातन वर्तमान में देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में रहते हैं। सनातन सोनकर मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। वह हरिद्वार जिले से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। सनातन सोनकर ने कुछ समय पूर्व ही अपने वीआरएस को लेकर शासन को आवेदन भेजा था। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़ने की बात कही थी। इस पर शासन ने उनके वीआरएस को मंजूरी दे दी। वे 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। वे करीब दो साल से जलागम में तैनात हैं। आपको बता दें कि उनके रिटायरमेंट को अभी 6 महीने बचे थे, लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया। ताकि वो विधानसभा चुनाव लड़ सकें। सनातन लंबे समय से राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष और स्थानीय लोगों की फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विभाग में रहते ऐसा हो नहीं पाया, अब वे रिटायरमेंट के बाद करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें