दुनिया
आज रात पांच दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी इटली और ब्रिटेन रवाना होंगे…
दिल्लीः पीएम मोदी इटली और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर आज रात रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी जी-20 शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सामरिक साझेदारी की समीक्षा होगी। साथ ही कोरोना के बाद आर्थिक सुधारों के चलते व्यापार और निवेश के क्षेत्र में हुई प्रगति पर चर्चा होगी। गुरुवार को भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि जी-20 सम्मेलन इस बार इकोनॉमिक और हेल्थ रिकवरी पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही विदेश सचिव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पर भी जी-20 सम्मेलन में चर्चा होगी।
इटली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 26वें कॉप सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लासगो पहुंचेंगे जहां वो ब्रिटेन के पीएम के अलावा अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम बोरिस जॉनसन के न्यौते पर यूके जा रहे हैं। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली में होंगे।
विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी की ये 8वीं बैठक होगी। इससे पहले वो 7 बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से जी-20 सम्मेलन वर्चुअल रूप से हुआ था। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी। इसके अलावा, क्वाड देशों की बैठक में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
