उत्तराखंड
Big Breaking: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी, राज्य को पीएम देंगे बड़ी सौगात…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। अगले 10 दिन उत्तराखंड बीजेपी के लिए बेहद अहम है। गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। जिसको लेकर शासन और प्रशासन के अलावा बीजेपी संगठन भी पूरी तैयारियों में जुटा है। आज (गुरूवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार पीएम मोदी 5 नवबंर को केदारनाथ में पूजा अर्चना के साथ ही कार्यों का निरिक्षण भी करेगे और जनसभा को संबोधित भी करेगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम मोदी पांच नवंबर को बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा इसके बाद वह श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के साथ ही देश के सभी 11 ज्योतिर्लिंगों से भी वर्चुअल जुड़ेंगे। एक साथ सभी 11 ज्योतिर्लिंगों में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद 2013 की बाढ़ में विनाश के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधान मंत्री के मार्गदर्शन में किया गया है, जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है। प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर चल रहे और निष्पादित कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेगे।
प्रधानमंत्री 130 करोड़ की प्रमुख बुनियादी ढांचा सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल आदि परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह 180 करोड़ रुपये से अधिक की संगम घाट के पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदाकिनी आस्थापथ कतार सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ कार्यक्रम के दौरान 87 अन्य जगहों पर भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे और सभी एक समय पर पूरे किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें