देहरादून
Big News: गृहमंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखें ट्रैफिक प्लान…
देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह शनिवार यानी 30 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करके प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। साथ ही वह मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ करेंगे। देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाली इस जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। तो वहीं शाह के कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून यातायात पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। शाह के कार्यक्रम के चलते राजधानी में रुट डायवर्ट किया गया है। फजीहत से बचने के लिए आप घर से इस रूट प्लान को देखकर ही निकले।
बता दें कि वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान निम्न स्थलों पर अल्पसमय के लिये यातायात को बैरियर लगाकर रोका / डायवर्ट किया जायेगा। वीआईपी के आने व जाने के समय संबंधित रोड जीरो रहेंगे। रैली मे आने वाली सभी बस धर्मपुर,आराघर,रेस कोर्स चौक पर सवारी उतारकर पार्किंग मे जायेगी। आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।
बैरियर / डायवर्ट व्यवस्था
1. जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट तिराहा ।
2. भानियावाला तिराहा ।
3. कारगी चौक ।
4. पोस्ट ऑफिस तिराहा, गढ़ी कैन्ट ।
पार्किंग व्यवस्था
बन्नू स्कूल कार्यक्रम में ये है पार्किग व्यवस्था
1. परेड ग्राउण्ड ( बस पार्किंग )
– ( ई0सी0 रोड़ से आने वाली बसो हेतु )
2. कैलाश अस्पताल के निकट विशाल मैगामार्ट के पीछे ग्राउण्ड पर ( बस पार्किंग )
( हरिद्वार की ओर से आने वाली बसो हेतु ) ।
3. पुराना बस अड्डा ( बस पार्किंग )
( चकराता / मसूरी से आने वाली बसो हेतु )
4. हरिद्वार बाईपास ( कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर तक वन साईड पार्किंग ( बस पार्किंग )
( हरिद्वार / रुढकी से आने वाली बसो हेतु
5. गुरुनानक महिला इण्टर कॉलेज पार्किंग ( चौपहिया वाहन पार्किंग )
6. सरस्वती विद्या मन्दिर पार्किंग, नियर धौबीघाट ( चौपहिया वाहन पार्किंग ) ।
7. गुरुनानक दून वैली पार्किंग, नियर दामिनी चौक, रेसकोर्स ( दुपहिया वाहन पार्किंग ) ।
PACS के कम्प्यूटरीकरण का करेंगे उद्घाटन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लॉन्च इवेंट के बाद शाह विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्धि’ का विमोचन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वो PACS (Primary Agricultural Credit Societies) के कम्प्यूटरीकरण का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम का राज्य भर में 670 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) और 292 सहकारी बैंकों की शाखाओं में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें