उत्तरकाशी
सौगात: सीएम धामी ने उत्तरकाशी को दी करोड़ो की सौगात, अत्याधुनिक मंडी सहित किया किस कई योजनाओं का शिलान्यास…
उत्तरकाशीः विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के हर जिले को सीएम धामी बड़ी सौगात दे रहे हैं। टिहरी कीर्तिनगर के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे। यहां उन्होंने नौगांव में जिले की यमुना घाटी के काश्तकारों को कृषि निवेश बाजार समिति की अत्याधुनिक मंडी की सौगात दी। सीएम ने 934.05 लाख की लागत से बनी अत्याधुनिक मंडी का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने सेब उत्पादन के लिए विशेष स्थान रखने वाले आराकोट-बंगाण क्षेत्र के लिए 1295.01 लाख की लागत का सीए कोल्ड स्टोरेज (control atmosphere cold storage) का शिलान्यास किया।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के साथ बड़कोट हेलिपैड पहुंचे। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कृषि मंडी, सीए कोल्ड स्टोरेज सहित 15 योजनाओं का 6471.31 लाख की लागत से शिलान्यास और 1737.46 लाख की लागत से 9 योजनाओं का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कुल 8523.55 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं।
– ओडाटा (खुनीगाड़) से सरास मोटर मार्ग निर्माण स्टेज II लागत 1724.94 लाख।
2- कोटगांव नैटवाड़ से कलाप मोटर मार्ग स्टेज II लागत 895.67 लाख।
3- मोरी से सालरा मोटर मार्ग स्टेज II लागत 1001.39 लाख।
4- सुनकुंडी में हेलीपैड निर्माण लागत 115.32 लाख।
5- महरगांव हल्का वाहन मोटर मार्ग का उच्चीकरण व डामरीकरण लागत 71.90 लाख।
6- राजकीय इंटर कालेज जखोल में भवन निर्माण लागत 330.08 लाख।
7- सोलर पम्पिंग योजना गैच्चाण गांव तोक लागत 16.20 लाख।
8- सोलर पम्पिंग योजना नैटवाड़ बाजार लागत 3.80 लाख।
9- सोलर पम्पिंग योजना सुनकुंडी तोक लागत 12.00 लाख।
10- सोलर पम्पिंग योजना पुजेली 14.00 लाख।
11-पोरा में फल संग्रह केंद्र का निर्माण लागत 56.84 लाख।
12- नौगांव में मंडी का नव निर्माण 934.05 लाख।
13- आराकोट में सेब के भंडारण हेतु नियंत्रित वातावरण भंडार गृह (सीए कोल्ड स्टोर) का निर्माण लागत 12.95.01 लाख।
14- विकास खंड कार्यालय मोरी हेतु अनावासीय भवन निर्माण लागत 157.94 लाख।
15-विकास खंड कार्यालय पुरोला हेतु अनावासीय भवन निर्माण लागत 157.39 लाख।
मुख्यमंत्री ने 17 करोड़ 37 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।
1- मैन्द्रथ से भंकवाड़ मोटर मार्ग स्टेज II लागत 562.70 लाख।
2- मुसई सटटा के किमी 7 से मसरी मोटर मार्ग स्टेज II लागत 112.42 लाख।
3-मैन्द्रथ-भंकवाड़ मोटर के किमी 2.50 से बेग़ल मोटर मार्ग स्टेज II लागत 299.98 लाख।
4- त्यूणी -पुरोला-नौगाँव राज्य मार्ग संख्या 17 मोटर मार्ग पर बीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य लागत 460.00 लाख।
5- मोरी नैटवाड़ सांकरी जखोल मार्ग के किमी 1 से 4.5 एवं आराकोट नकोट मोटर मार्ग के किमी 1 से 7 तक बीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य लागत 230.00 लाख।
6- सोलर पम्पिंग योजना बगरका तोक लागत 10.00 लाख।
7-सोलर पम्पिंग योजना धौना तोक लागत 10.00 लाख।
8- कोटगांव में जलाशय झील निर्माण 53.00 लाख।
9- राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में समेकित प्रयोगशाला निर्माण लागत 23.34 लाख।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें