उत्तराखंड
तोहफा: धामी सरकार ने दीपावली पर दिया बड़ा तोहफा, इनका बढ़ाया मानदेय, अब इतनी मिलेगी सैलेरी…
देहरादून: जहां एक ओर दीपावली की धूम है वहीं सीएम धामी ने अपना वादा निभाते हुए पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1800 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 रुपए मानदेय बढ़ाया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 1500 रुपए मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। मानदेय में की गई बढ़ोत्तरी के बाद राज्य में अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक वेतन 9,300, सहायिका का 5,250 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 6250 हो जाएगा।
आपको बता दें कि आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत वर्तमान समय में 14,947 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं.।वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं की संख्या भी 14,947 है। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या 5,120 है। यानी प्रदेश में कुल 35,014 महिलाओं को सरकार के इस तोहफे का लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के खोलने और मानदेय बढ़ाने दोनों के शासनादेश सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिश्चन्द्र सेमवाल ने जारी किए है। उन्होंने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को आदेशनुसार नवंबर 2021 से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें