रुद्रप्रयाग
Big Breaking: कांग्रेस विधायक और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हाथापाई, घंटो बंद रही हवाई सेवा, जानिए मामला…
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर केदारनाथ से सामने आ रही है। यहां आज केदारनाथ जा रहे विधायक मनोज रावत की हेली सेवा कंपनी के प्रबंधक के साथ नोकझोंक हो गई। इतना ही नहीं देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेली सेवा प्रबंधक ने विधायक के साथ बदतमीजी की और फर्जी विधायक करार दिया। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने हेली सेवा प्रबंधक के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर हेली सेवा कंपनियों ने सेवाएं रोक दी। जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दोनों पक्षों की ओर से फाटा पुलिस चौकी को मामले में लिखित तहरीर दी गई है। जिसपर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम में नेताओं मंत्रियों का आवागमन बढ़ गया है। इस बीच बुधवार को जहां तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे तो वहीं इस दौरान देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम ने तीर्थ पुरोहितों से वार्ता की। तीर्थ पुरोहितों ने अपने प्रतिनिधि के रूप में केदारनाथ विधायक को बुलाने का आग्रह किया। इसके बाद देवस्थानम बोर्ड के एसीईओ बीडी सिंह ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत से फोन पर वार्ता की और उन्हें हेलीकाॅप्टर सेवा से केदारनाथ पहुंचने के लिए कहा। विधायक रावत किसी कार्यक्रम में थे। जब वह विधायक मनोज रावत तेजी से फाटा पहुंचे और उनके कार्यकर्ताओं ने पवन हंस कंपनी के प्रबंधक को अगली शिफ्ट में विधायक रावत को केदारनाथ भेजने के लिए कहा, लेकिन कंपनी प्रबंधक ने एक घंटे तक विधायक को केदारनाथ नहीं भेजा और इंतजार करवाया।
ऐसे में विधायक के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने प्रबंधक से बात की तो प्रबंधक और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रबंधक ने केदारनाथ विधायक को फर्जी तक कह दिया। ऐसे में कार्यकर्ता भड़क गए और प्रबंधक व विधायक कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट के बाद हेली सेवाओं के प्रबंधकों ने हेली सेवाओं को रोक दिया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं घटना की जानकारी के बाद एसडीएम ऊखीमठ और सीओ जीएस कोहली ने वार्ता के बाद दोबारा हेली सेवाएं शुरू करवाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें