देहरादून
गौरव महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा उत्तराखंड स्थापना दिवस, ये है पूरा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस उत्तराखंड गौरव महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं। स्थापना दिवस का कार्यक्रम देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एक मंच पर होंगे। पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया जाएगा। पुलिस परेड की सलामी अतिथि के रूप में राज्य के गवर्नर लेंगे।
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम
समय कार्यक्रम
9:35 परेड पंक्ति बद्ध होना
9:45 पुलिस महानिदेशक का आगमन
9:55 मुख्यमंत्री का आगमन
10:00 राज्यपाल का आगमन (मुख्य अतिथि)
10:02 मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण
10:07 परेड द्वारा मार्च पास्ट
10:22 पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वागत संबोधन
10:25 मुख्यमंत्री का संबोधन
10:30 मुख्य अतिथि द्वारा पदक विजेताओं को सम्मान अलंकरण
10:40 मुख्य अतिथि का संबोधन
10:45 परेड कमांडर मुख्य अतिथि से परिचय/ परेड प्रस्थान
10:55 उत्तराखंड पुलिस द्वारा साहसिक प्रदर्शन
11:30 मुख्य अतिथि का प्रस्थान
वहीं उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के अवसर पर 10 नवम्बर को हल्द्वानी में भव्य विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा। सर्वप्रथम नैनीताल रोड स्थिति शहीद सैनिक स्मारक पर शहीद सैनिकों को माल्यार्पण एंव श्रद्धाजंलि दी जायेगी। बैठक में तय किया गया कि विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में भव्य मण्डलीय विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी। मण्डल के उत्कृष्ट एंव नवाचार कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। महिला स्वंय सहायता समूहों को चैक वितरण किया जायेगा साथ ही आपदा में मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जायेगी।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा अमेजिंग आर्म्स ड्रिल, महिला पाईप बैण्ड, ताईक्वांडो,जिमनास्टिक, योगा के साथ ही पुलिस बैंड का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही आधार कार्ड भी बनाये जायेगे।इसके साथ ही रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेेले में सिडकुल की नामी कम्पनियां भी प्रतिभाग करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें