देहरादून
Good News: अब घर बैठें ऐसे जमा कराए हाउस टैक्स, ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू…
देहरादून: राजधानी देहरादून में अब हाउस टैक्स जमा करना बहुत आसान हो गया है। अब निगम प्रशासन ने टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भी शुरू कर दी है। मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा स्वाइप और पीओएस मशीन का उद्घाटन किया गया।भवन कर अनुभाग में भवन करदाता अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी संपत्ति का भवनकर जमा करा सकेंगे।
आपको बता दें कि नगर निगम प्रशासन द्वारा भवन कर जमा करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है। अधिक से अधिक भवन कर जमा हो सके उसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को भारत सरकार के डिजिटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम देहरादून में भवनकर जमा कराए जाने के लिए स्वाइप मशीन और पीओएस मशीन का उपयोग भी किया।इसके अलावा नगर निगम प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक भवन कर जमा हो उसके लिए सभी वार्डो में कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगर निगम द्वारा इस बार वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 50 करोड़ रखा गया है। भवन कर अधिक से अधिक जमा हो और नागरिकों को सहूलियत मिल सके, उसके लिए अब भवन कर अनुभाग में भवन करदाता अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी संपत्ति का भवनकर जमा करा सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें