उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, बीते 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित मरीज…
देहरादून: उत्तराखंड में त्योहारी सीजन में लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ती नज़र आ रही है। जो खतरे को दावत से रही। राज्य में कोरोना केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। आज मंगलवार को कोरोना के 21 नए मामले आए हैं, जबकि आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 150 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 101 सक्रिय मामले हैं। वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि बीते रोज सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में सबसे ज्यादा 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। देहरादून में भी 5 मरीज मिले हैं. इसके अलावा हरिद्वार में 2 संक्रमित मिले हैं. वहीं, चमोली, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल से एक-एक मरीज सामने आए हैं। टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। हालांकि, सोमवार तक पौड़ी जिला कोरोना मुक्त था, लेकिन आज एक मरीज मिला है। ऐसे में अब दो जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,966 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,30,263 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 96.02% है। तो वहीं डेथ रेट 2.15% है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,402 पहुंच गया है। हालांकि वैक्सीनेशन का काम भी जोरों से हो रहा है। राज्य में अभी तक 19,20,780 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। इसके अलावा 18+ वालों में भी 19,10,525 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें