उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में कक्षा एक से 12 तक के इस दिन से शुरू हो रहे है एग्जाम, देखें आदेश…
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार स्कूल में परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शासन ने अर्धवार्षिक परीक्षा का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित हो सकेगी। तो कक्षा 9 से 12 तक के अब जनपदीय अर्धवार्षिक परीक्षा के शुल्क और परीक्षा कार्यक्रम को लेकर भी ये आदेश हुए जारी हो गए हैं। जिसके तहत परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू हो गई है।
बता दें कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 12 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षायें आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बड़े आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में कोविड-19 महामारी के कारण प्रारम्भिक स्तर के विद्यालयों को कक्षा 6 से 8 तक माह अगस्त 2021 से पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से संचालित किया गया है। इसके अलावा कक्षा-1 से 5 तक के विद्यालयों को माह सितम्बर, 2021 से पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से संचालित किया गया है। अब निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन माह दिसम्बर, 2021 के प्रथम सप्ताह में पूर्व की भांति अपने स्तर से आयोजित करने का काम शुरू करें।
वहीं आज जारी हुए आदेश के मुताबिक जनपदीय गृह परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 9 से 12 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा- 2021 का परीक्षा शुल्क 10.00 रू (प्रश्न पत्र शुल्क- 8.00 रू0, अंक पत्र शुल्क – 2.00 रू0) प्रति छात्र दर से तथा पैकिंग शुल्क 50.00 रू0 प्रति विद्यालय की दर से निर्धारित किया गया है। साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20= का परीक्षा कार्यक्रम संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू हो रही है। कक्षा 6 से 7 तक पहला पेपर गणित का होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें