उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित, ये है कारण…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर सचिवालय में आज होने वाली धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक स्थागित हो गई है। ये बैठक आज ( गुरुवार) सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम 7 बजे होनी थी। लेकिन आज सीएम धामी हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज अधिक व्यस्तता के कारण किसी और दिन कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धामी कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे ज्वलंत विषय चर्चा में आने थे। हालांकि, इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, वह अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है। हालांकि, अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान आने वाले अध्यादेश और विधेयकों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद थी। बता दें कि 29 और 30 नवंबर को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र होने जा रहा है। जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
