नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड के इस जिले में हुए दरोगाओं के बंपर तबादले, जानिए कौन कहाँ गया…
हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस विभागों में तबादलों का दौर जारी है। नैनीताल में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने विभाग में एक ही जगह पर काफी दिनों से जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। उन्होंने जिले के अलग-अलग थाना- चौकियों में स्थानांतरण करने का काम कर रही हैं। इसी के तहत एसएसपी ने 12 उप निरीक्षकों का जिले में अलग-अलग थाना-चौकियों में तबादला किया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार जिन कर्मियों के तबादले किए गए उन्हें तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि दीपक कुमार को रामनगर थाने का दारोगा बनाया गया है। विजय कुमार को रामगढ़ का चौकी प्रभारी बनाया गया है। जोगा सिंह को हीरानगर चौकी से साइबर सेल भेजा गया है। उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा भेजा गया है वहीं उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी- पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल
महिला उपनिरीक्षक सिमरन को थाना चोरगलिया से थाना मुखानी और महिला उपनिरीक्षक नीशू गौतम ने थाना मुखानी से थाना चोरगलिया भेजा गया है। उपनिरीक्षक जोगा सिंह को प्रभारी चौकी हीरानगर से साइबर सेल तो उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा को प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी हीरानगर की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस को साइबर सेल से प्रभारी फाइनेंशियल टास्क फोर्स भेजा गया है। उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा को शिकायत प्रकोष्ठ से फाइनेंशियल टास्क फोर्स भेजा गया है।उपनिरीक्षक विजय कुमार को चौकी बैलपड़ाव कालाढूंगी से प्रभारी चौकी रामगढ़ भेजा गया है। उपनिरीक्षक मनोज कुमार को प्रभारी चौकी रामगढ़ से चौकी बैलपड़ाव भेजा गया है। वहीं उपनिरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट को थाना तल्लीताल से थाना रामनगर भेजा गया है। उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी को थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें