देहरादून
Big Breaking: ऋषिकेश में कार और जीप से टकराई टूरिस्ट बस, पुलिसकर्मी सहित कई घायल, मची चीख-पुकार…
देहरादून: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां मुनीकी रेती थाना क्षेत्र ने भद्रकाली से खारा स्रोत की ओर आते समय एक टूरिस्ट बस का ब्रेक फेल हो गया। बस दो वाहनों को टक्कर मारते हुए खारा स्रोत में पुलिस बूथ के पास दीवार से जा टकराई। हादसे से जहां मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक टूरिस्ट बस भद्रकाली की ओर से मुनीकी रेती बस पार्किंग के लिए जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बस का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित हुई बस ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी। जिसके बाद वह एक जीप से टकराते हुए खारा स्रोत स्थित पुलिस बूथ के बगल में दीवार से जा टकराई। घटना में जीप के अंदर सवार ड्राइवर और दो अन्य सवारियों को मामूली चोट आई है। जबकि खारा स्रोत पर ड्यूटी कर रहा एक पुलिस कॉन्स्टेबल बस की चपेट में आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। कॉन्स्टेबल को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ये तो गनीमत रही कि बस में सवारी नहीं थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। पुलिस बस में ब्रेक फेल होने के कारणों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें