उधम सिंह नगर
Big Breaking: घर में आग लगने से 2 साल के मासूम और पति की मौत, पत्नी बुरी तरह झुलसी…
रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दुःखद हादसे की खबर आ रही है। यहां एक घर में आग लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई है। जबकि बेटे और पति को बचाने में महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है। वहीं घर में आग लगती देख कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की है। ठाकुर नगर निवासी केदार सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। केदार अपनी पत्नी और दो साल के बच्चे के साथ रहता था। सोमवार देर रात को जब वह फैक्ट्री से घर पहुंचा तो गैस पर खाना गर्म करने लगा, तभी अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने के कारण घर में आग गई। मिनटों में आग पूरे घर में फैल गई। केदार और उसके दो साल का बेटा वंश आग में फंस गए।
केदार की पत्नी ने पति और बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो भी आग में झुलस गई और बेहोश होकर वहीं गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। वहीं महिला बुरी तरह झुलस गई थी, जिसे पुलिस ने सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
