पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां B.Ed की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा था शिक्षक, निलंबित…
पौड़ीः उत्तराखंड में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज (बुधवार) पौड़ी में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करती शिक्षक पकड़ा गया है। विभाग ने फर्जी डिग्री व प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षक को विभाग ने निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी महावीर बिष्ट ने निलंबन आदेश जारी करते हुए शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कालसी संबंद्ध किया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, निलंबित शिक्षक राजकीय उच्च महाविद्यालय कामला में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि खिलेश लाल की नियुक्ति वर्ष 2008 में रुद्रप्रयाग जिले के प्राथमिक शिक्षा विभाग में हुई थी। वर्ष 2009-10 में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति के बाद उसका तबादला राउमावि कामला (कालसी) में हुआ था। इस पर 4 फरवरी 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी कालसी ने शिक्षक के खिलाफ कालसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में शिक्षक को उसका पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे लेकिन शिक्षक ने आज तक विभाग के सामने अपना पक्ष नहीं रखा। जिस पर अब कार्रवाई करते हुए विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
