चमोली
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए कल होंगे बंद, छह महीने बाद खुलेंगे…
चमोलीः केदारनाथ-गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर शनिवार को शीतकालीन के लिए बंद होने जा रहे हैं। कपाट बंद होने से पहले शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया । इस मौके पर श्रद्धालु भी मौजूद रहे। इसी के साथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। शनिवार सुबह छह बजे भगवान बदरीनाथ की अभिषेक पूजा होगी। इसके बाद सुबह आठ बजे बाल भोग लगाया जाएगा और दोपहर में साढ़े बारह बजे भोग लगाया जाएगा। कपाट बंद के साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। कड़ाके की ठंड के बाद भी बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
बता दें कि वैसे तो 16 नवंबर से भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 20 नवंबर को माता लक्ष्मी और बदरीनाथ के कपाट शाम 6:45 बजे बंद होने से पूर्व गर्भ ग्रह में विराजमान की जाएगी, जहां शीतकाल में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी विराजमान रहेंगी। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारों धाम की यात्रा संपन्न हो जाएगी। शीतकाल में कुबेर और उद्धव की पूजा, पांडुकेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी की पूजा जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
