चंपावत
Big Breaking: पूजा से लौट रहे यात्रियों का खाई में गिरा वाहन, 18 साल के दो लोगों की मौत, कई घायल…
चंपावतः पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला चंपावत से सामने आ रही है। यहां पूजा से लौट रहे यात्रियों की वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई है। दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक के दयारतोली के पास हुआ है। यह हादसा शनिवार को देर रात करीब 12 बजे का है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार की रात पूजा से वापस लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया था। साथ में गए दूसरे वाहन के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाला गया। प्राइवेट वाहन और थाना लोहाघाट के वाहन द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया। दोनों मृतक हैं। वहीं हादसे में चार वाहन सवार घायल हुए हैं। जिन्हें चंपावत जिला अस्पताल भेजा गया है।
घायलों की पहचान चालक मुकेश कुमार उम्र लगभग 34 वर्ष , हेमा देवी उम्र लगभग 27 वर्ष , पूजा देवी उम्र लगभग 28 वर्ष ,हयात राम उम्र लगभग 60 वर्ष , तुलसी देवी उम्र लगभग 62वर्ष,रेवती देवी उम्र लगभग 65 वर्ष, राहुल उम्र लगभग 18 वर्ष, गोपाल दत्त उम्र लगभग 50 वर्ष , वहीं मृतको की पहचान विशाल उम्र लगभग 18 वर्ष, ममता देवी उम्र लगभग 18 वर्ष बापरु निवासी के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
