उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड की सीमाओं पर नहीं मिलेगी छूट, कोरोना टेस्टिंग के बिना नहीं मिलेगी एंट्री…
देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना के मामले बेहद कम हो। लेकिन लगातार बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं। सरकार ने राज्य में लागू सभी पाबंदियों को हटा दिया है। ऐसे में अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना जांच में कोई ढील नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के बॉर्डर पर भी नियमित जांच जारी रहेगी। कहा है कि सीमा क्षेत्र में टेस्टिंग बूथों को हटाने पर सरकार पुनर्विचार करेगी। उन्होंने कहा है कि अगर मुख्य सचिव ने ऐसा आदेश दिया है, तो वे इस संबंध में मुख्य सचिव से बात करेंगे और इस मुद्दे को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की हमें सतर्क रहने की जरूरत है। जिस तरह से अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हमें भी सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार COVID के संबंध में सावधानी बरत रही है और परीक्षण जारी रहेगा। सीमाओं पर टेस्टिंग रोकने का फैसला सरकार का नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
