उत्तराखंड
यात्रिगण कृप्या ध्यान दें..रेलवे ने रेल और प्लेटफॉर्म टिकट किया सस्ता, जानिए कीमत…
देहरादून: रेलवे ने यात्रियों को बड़ी छूट दी है। आज से मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट सस्ता कर दिया है। कोरोनाकाल के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक भीड़ न हो उसके लिए रेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपए से 30 रुपए कर दिया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने से रेलवे बोर्ड ने दोबारा से स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया है। इतना ही नहीं अब रेल किराया भी सस्ता कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेल प्रशासन नियमित स्पेशल ट्रेन का नंबर बदल कर नियमित ट्रेन बना दिया है और स्पेशल ट्रेनों का किराया 30 फीसद तक कम कर दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पहले तो प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी थी। कुछ माह के बाद मुरादाबाद मंडल में जहां ट्रेनों का ठहराव था, उसी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री करने का आदेश दिया गया था, जिसकी कीमत दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दी गई थी। उत्तर रेलवे मुख्यालय के आदेश के बाद मंडल रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट कम करने का आदेश जारी किया है। जो बुधवार से दस रुपये का मिला करेगा। जिससे अब रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के टिकट के घटे दाम के बाद स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों तक पहुंचाने वाले परिजनों को राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि रेलवे ने पिछले साल मार्च में कोरोना की वजह से कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद एक मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू हुईं थीं, जिसमें तत्काल का किराया लेकर श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया था. शुरू में केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए गए और इसके बाद वेटिंग लिस्ट जारी हुईं। जिसके बाद ट्रेनों का किराया 20 से 30 फीसदी तक महंगा कर दिया गया था। जिसे अब वापस पहले की तरह समान्य कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें