देहरादून
खुशखबरीः अब उत्तराखंड में उठाए मरीन ड्राइव का लुत्फ, ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच करें खूबसूरत सफर…
ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में दुनियाभर से सैलानी घुमने आते है। यहां पर्यटकों की आवाजाही दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अब यहां आने वाले सैलानियों और राज्यवासियों के लिए खुशखबरी है। ऋषिकेश से बदरीनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर भी आसान होने जा रहा है। कौड़ियाला के पास मरीन ड्राइव जिसका, स्थानीय नाम माला खूंटी है, पर खूबसूरत पुल बनाया गया है। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गंगा नदी पर पिलर की मदद से नया पुल बनाया जा रहा था, जो कि अब बनकर तैयार है। पुल न होने की वजह से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
आपको बता दें कि पुल का निर्माण ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। ऋषिकेश के पास मरीन ड्राइव बनाया गया है। जिसके बाद लोगों को मरीन ड्राइव की सैर का मजा लेने के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। वो ऋषिकेश में ही मरीन ड्राइव से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स तक का लुत्फ उठा सकेंगे। इस पुल के निर्माण से अब गंगा में पानी बढ़ता था तो इस जगह सड़क पर पानी आ जाता था, जिससे हादसों का डर बना रहता था। आवागमन में परेशानी भी होती थी। सफर आसान बन सके, इसके लिए यहां पर खास तरह के पुल निर्माण की जरूरत थी। इन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक से खुबसूरत पुल बनाया गया है। पुल निर्माण के लिए यहां सड़क को आठ से दस मीटर ऊपर उठाने के बाद बड़ा आरसीसी पुल बनाया गया है। पुल पर आवागमन शुरू हो गया है, यात्री राहत महसूस कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



