उत्तराखंड
BIG NEWS: सतपाल महाराज ने देवस्थानम बोर्ड पर सौंपी सीएम धामी को रिपोर्ट, हो सकता है बड़ा फैसला…
देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि ये रिपोर्ट सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार हेतु मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट परीक्षण एवं अध्ययन के पश्चात सीएम को सौंपी गई है। सीएम धामी इसी रिपोर्ट को देखने के बाद ही देवस्थानम बोर्ड पर फैसला लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की बोर्ड भंग होता है या सीएम धामी कोई अन्य रास्ता निकालते है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में जिस तेजी से देवस्थानम बोर्ड को लेकर समिति की तैयार की गई रिपोर्ट का अध्ययन मंत्रिमंडलीय उप समिति ने किया है शायद इससे पहले कभी किसी उपसमिति ने इतनी तेजी से काम किया हो। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल समिति का गठन कर रिपोर्ट का अध्ययन करने का काम दिया था। समिति की रिपोर्ट के पुनरीक्षण के बाद और सतपाल महाराज की अध्यक्षता में गठित मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह रिपोर्ट सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद 11 सितंबर, 2021 को तीर्थ पुरोहितों को अपने आवास में बुलाकर आश्वस्त किया था कि 30 नवंबर तक इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। कल विवादित देवास्थानम बोर्ड पर अहम फैसला आने की उम्मीद बढ़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


