पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: पोते को देखने जा रही बुजुर्ग महिला को गुलदार ने उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम…
कोटद्वार: पहाड़ पर गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार ने अब पोते से मिलने जारी बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया है। घटना कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव की है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं गांव में दहशत का माहौल है। घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों व परिजनों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जयंती देवी (65) ग्राम भैडगांव अपने पोते को देखने के लिए कोटद्वार आ रही थी। लेकिन वाहन न मिलने से वो पैदल ही कोटद्वार जा रही थी। जयंती देवी देर सायं तक कोटद्वार नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पर उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन के बाद कि बुजुर्ग महिला के जुआ गांव से दूर 2 किमी यात्री सेट के समीप चप्पल और रुमाल मिलाे तो कुछ दूरी पर बैग मिला। इन स्थानों पर खून के धब्बे भी पड़े हुए थे। इसी आधार पर खोजबीन की गई तो काफी दूर झाड़ी के अंदर महिला का शव मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामिणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel


