नैनीताल
Big Breaking: आईएएस दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का पदभार, दिया ये बड़ा बयान…
नैनीताल: सदैव सुर्खियों में रहने वाले सोशल मीडिया फेम आईएएस दीपक रावत ने नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा कुमाऊं के सभी अधिकारियों, पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक ली जाएगी और उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
आपको बता दें कि दीपक रावत कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व मां नैना देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद दीपक रावत आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर व उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी का कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र पर्यटन के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। उनके द्वारा कुमाऊं के सभी पर्यटक स्थलों पर इको फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा देना रहेगा।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीते दिनों कुमाऊं क्षेत्र में आई आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उनका प्रयास रहेगा कि स्वच्छ व जवाब देय प्रशासन बनाना, जनता की समस्याओं का धरातल पर निस्तारण, कुमाऊं में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करना, कुमाऊं के अंतिम जिले तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर जनता की समस्याओं का समाधान करना। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष कार्य करने की योजनाओं पर जोर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel


