देहरादून
Big News: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
देहरादून: उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की आज बैठक होने वाली है। आज (6 दिसंबर) को होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले होने वाले है। सीएम धामी की अध्यक्षता में शाम को पांच बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक होने के साथ ही आगामी उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी है, इसीलिए ये उत्तराखंड कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने का फैसला ले चुके है, लिहाज ये प्रस्ताव आज की कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। ताकि आगामी उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में देवस्थानम बोर्ड को रद्द किया जा सके। इसके अलावा दुकानों के विषय पर भी कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है। वहीं आगामी उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में सरकार भू-कानून और धर्मांतरण कानून पर कोई बड़ा कमद उठा सकती है, जिससे पहले आज अहम होने वाले उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें