देहरादून
Big Breaking: विधानसभा सत्र और IMA में कमांडेंट रिहर्सल परेड स्थागित, जानिए क्या बोले सीएम धामी…
देहरादूनः उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ अन्य 12 लोगों की मौत से देश- प्रदेश में शोक की लहर है। ऐसे में गुरुवार से आहुत होने वाले शीतकालीन सत्र को एक दिन के लिए स्थागित कर दिया गया है। आगे की सदन की कार्रवाई के लिए 10 और 11 दिसंबर को पुनः कार्य मंत्रणा की बैठक आहूत की जाएगी। वहीं, भारतीय सैन्य अकादमी में कल होने वाली कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल कर ली गई है। साथ ही सीएम सहित
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार शाम विधानसभा सत्र को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में दलीय नेताओं एवं कार्य मंत्रणा की बैठक आहूत की गई| कार्य मंत्रणा की बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के प्रस्ताव पर सीडीएस विपिन रावत के विमान दुर्घटना में निधन होने पर कल सदन के भीतर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी तत्पश्चात सदन पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की सदन की कार्रवाई के लिए 10 दिसंबर को पुनः कार्य मंत्रणा की बैठक आहूत की जाएगी। 11 दिसंबर को भी सदन संचालित किया जाएगा साथ ही सदन में आजादी के अमृत महोत्सव पर भी चर्चा होगी।
गौरतलब है कि सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पूरा उत्तराखंड शोक में डूब गया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरीश रावत समेत कई दिग्गजों ने सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत के निधन पर गहरा शोक जताया है। सीएम धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि जरनल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उन्होंने कई साहसिक निर्णय लिए। सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाए रखने के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें