देहरादून
Good News: पर्यटकों के लिए इस दिन से दुबारा खुलेगा FRI, इन नियमों का करना होगा पालन…
देहरादून: पर्यटन स्थल एफआरआई में जाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 13 दिसंबर से एफआरआई पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही पर्यटक यहां घूम सकते हैं। एफआरआई में घूमने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक दिन में सिर्फ 200 पर्यटकों को ही एफआरआई में घूमने की अनुमति होगी। पर्यटक अपना पंजीकरण संस्थान की बेवसाइट fri.icfre.gov.in पर कर सकते हैं।
बता दें कि बीते दिनों 11 अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एफआरआई को फिर से बंद कर दिया गया था, पर्यटकों और मॉर्निंग वॉकर्स समेत तमाम बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान किसी भी पर्यटक और स्थानीय लोगों को एफआरआई में जाने की अनुमति नहीं थी। जो अब दोबारा 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें