उत्तराखंड
दुःखद: हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हुआ निधन…
दिल्लीः आज देश के लिए एक दुखद भरी खबर रही। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। वरुण सिंह पिछले एक सप्ताह से जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। वह हेलिकॉप्टर क्रैश में अकेले जीवित बचे थे। बुरी तरह झुलसने के बाद उनका इलाज बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में चल रहा था। इंडियन एयर फोर्स ने उनके निधन की सूचना ट्वीट कर दी है।
गौरतलब है कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी और सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन अकेले जीवित व्यक्ति बचे थे। कैप्टन वरुण काफी हद तक जलने के बावजूद जिंदगी के लिए लड़ते रहे। उनका उस दिन से इलाज चल रहा था, लेकिन आज उनका निधन हो गया।
कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके दुख पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने देश की सेवा पूरे गर्व, साहस और प्रोफेशनलिज्म के साथ की। उनके गुजरने पर मुझे गहरा क्षोभ है। देश के लिए उनकी अदम्य सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा. उनके परिवार और मित्रगणों को सांत्वनाएं। ओम् शांति।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें