टिहरी गढ़वाल
टिहरीः घनसाली विधानसभा क्षेत्र से आर्य ने सैकड़ों समर्थकों संग की टिकट की दावेदारी…
टिहरीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। कार्यकर्ता चुनाव को लेकर दावेदार टिकट हासिल करने की कवायद में जुटे हुए हैं।इसी कड़ी में घनसाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने भी दावेदारी प्रकट की है। बुधवार देर शाम आर्य अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ देहरादून पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी की है। जिस पर हरदा ने उन्हें आश्वासन देते हुए घनसाली आने का निमंत्रण भी स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की निवास पर भेंट कर टिकट की मांग की वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिकट के लिए आश्वासन भी दिया है साथ ही दो-तीन दिन में घनसाली विधानसभा में आने का भी निमंत्रण स्वीकार किया है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी घनसाली विधानसभा के प्रभारी पीयूष चंदेल, भिलंगना मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी,पीएन कुकरेती,कीर्ति सिंह नेगी, विशेश्वर प्रसाद जोशी, कुंवर सिंह रावत,हिम्मत सिंह रौतेला, उमेद सिंह नेगी, वीर सिंह रावत, डॉ वीरेंद्र राणा, गंगा प्रसाद नौटियाल, बिशन सिंह रावत, कीर्ति सिंह नेगी,आशीष जोशी, सौरभ नौटियाल, सरोप सिंह पवार, परेश्वर बडोनी, यशवंत गुसाईं, दरमियान सिंह नेगी, भजन सिंह भंडारी, नित्यानंद कोठियाल, भरत सिंह राणा, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
