उत्तराखंड
BIG NEWS: उत्तराखंड में 13 IPS सहित 28 पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले, इन्हें बनाया गया टिहरी का नया एसएसपी…
देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार देर शाम आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। शासन ने 13 आईपीएस अधिकारियों सहित 28 पुलिस अफसरों के तबादले किये हैं। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।एसपी श्वेता चौबे को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हे चमोली का एसपी बनाया गया है। आईपीएस तृप्ति भट्ट को इंटेलिजेंस और सुरक्षा तंत्र में पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस पी रेणुका देवी पौड़ी गढ़वाल एसएसपी से कार्यमुक्त कर नई जिम्मेदारी के रूप में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस ददन पाल को सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से कार्य मुक्त करते हुए सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस मंजूनाथ टीसी को पुलिस अधीक्षक रेलवे से कार्यमुक्त कर अल्मोड़ा जनपद का नया एसपी नियुक्त किया गया है। आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी नियुक्त किया गया है। आईपीएस मणिकांत मिश्रा को उत्तरकाशी जनपद के एसपी से कार्यमुक्त कर सेनानायक एसडीआरएफ जौली ग्रांट देहरादून में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कार्यभार से मुक्त करते हुए नैनीताल जनपद का नया एसएसपी बनाया गया है। आईपीएस जसवंत सिंह को चमोली पुलिस अधीक्षक से कार्यमुक्त कर जनपद पौड़ी गढ़वाल में एसएसपी का पदभार सौंपा गया है। आईपीएस नवनीत सिंह भुल्लर को सेनानायक एसडीआरएफ कार्यमुक्त कर जनपद टिहरी गढ़वाल का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आईपीएस प्रदीप कुमार राय को हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक से कार्यमुक्त कर जनपद उत्तरकाशी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल एसपी पद से कार्यमुक्त करते हुए सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में नई जिम्मेदारी दी गई है।
दूसरी तरफ प्रांतीय पुलिस सेवा में 15 अधिकारियों को तबादला कर नई जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें चंद्रमोहन को अपर पुलिस अधीक्षक STF से कार्यमुक्त कर काशीपुर जनपद अपर पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। हरबंस सिंह को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से कार्यमुक्त कर हल्द्वानी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर उन्हें नैनीताल जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज कुमार कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक एसआरबी रेलवे जीआरपी से कार्यमुक्त कर उन्हें हरिद्वार जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध की नई जिम्मेदारी दी गई है। कमलेश उपाध्याय अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार से कार्यमुक्त कर उन्हें देहरादून एसपी देहात बनाया गया है। प्रकाश चंद अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं मुख्यालय देहरादून से कार्यमुक्त कर उन्हें उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून में नई जिम्मेदारी दी गई है।
अरुणा भारती उप सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से कार्यमुक्त कर उन्हें हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी और एटीसी में उप सेनानायक की जिम्मेदारी दी गई है। सुरजीत सिंह पवार उप सेनानायक ATC हरिद्वार से कार्यमुक्त कर उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर नई जिम्मेदारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून अवस्था मुख्यालय में नहीं तैनाती दी गई। हरीश वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर उन्हें नई जिम्मेदारी के रूप में उप सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात किया गया है। मिथिलेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध उधम सिंह नगर से कार्यमुक्त कर नई जिम्मेदारी उप सेनानायक एसडीआरएफ जौली ग्रांट देहरादून में तैनात किया गया है।
स्वतंत्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून देहात से कार्यमुक्त कर हरिद्वार जनपद नगर का पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश कुमार भट्ट अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर उन्हें हल्द्वानी जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना की नई जिम्मेदारी दी गई। विशाखा अशोक मरदानी सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से कार्यमुक्त कर उन्हें जनपद देहरादून में पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु कुमार वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून से कार्यमुक्त कर उधम सिंह नगर में यातायात एवं क्राइम का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें