देहरादून
Big News: उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के खातें में आएंगे 12 हजार रुपए, जानिए सरकार की योजना…
देहरादूनः उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। छात्र-छात्राओं को सरकार टेबलेट के लिए 12 हजार रूपए देने का प्लान कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चुनावी वर्ष होने और मामले के हाल ही में विधानसभा में उठने के बाद सरकार अब छात्र-छात्राओं को टैबलेट खरीदकर देने के बजाए सरकार इसकी धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में देने की तैयारी कर रही है। जिसकी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योकिं आचार संहिता लगने में कम ही समय रह गया है और अभी तक टेबलेट खरीद का टेंडर भी नहीं हो पाया है। योजना को धांधली से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने की घोषणा की गई थी। इसकी खरीद के लिए सरकार की ओर से शासन और निदेशालय स्तर पर कुछ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी। निर्णय लिया गया था कि यह कमेटी माध्यमिक और उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट खरीदेगी। शासन और निदेशालय स्तर के अधिकारियों की इस कमेटी की ओर से टेंडर निकाले गए थे। लेकिन 300 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत से टैबलेट खरीद में शुरू से ही बड़े घपले की आशंका जताई जा रही थी। ऐसे में अब सरकार टेबलेट खरीद के लिए छात्र-छात्राओं को 12 हजार रूपए देने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
