देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त, ये है कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। केंद्र और राज्य निर्वाचन आयोग की सक्रिय हो गया है। इस कड़ी में आगामी 23 दिसंबर, 2021 को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त चंद्रा सबसे पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे।
बता दें कि 23 दिसंबर शाम 4 बजे तक मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान राज्य में निष्पक्ष चुनाव और उसकी विस्तृत तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। फिर मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। वहीं 24 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम में मतदान का अधिकार और जनता को जागरूक करने के विषयों पर जोर दिया जाएगा। 24 दिसंबर को ही चुनाव व्यय निगरानी अधिकारी, मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद प्रेस वार्ता कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





