देहरादून
Big Breaking: देहरादून में कोरोना के खतरनाक नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक, यहां संक्रमित मिली युवती…
देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच उत्तराखंड में भी कोरोना के खतरनाक नए वेेेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज देहरादून में मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून की कांवली रोड़ निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना ओमिक्रोन संक्रमित मिली है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने तथा होम आईसोलेशन के कड़े निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया ।
बताया जा रहा है कि देहरादून कांवली रोड निवासी युवती गत 8 दिसम्बर को स्कॉटलैण्ड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची, जिसके सैम्पल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटीव पाया गया। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। जिसके बाद युवती की देहरादून में जांच की गई। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैम्पल पॉजीटिव पाया गया है, युवती को घर पर ही 14 दिन के लिए आईसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आईसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गयी है और जिला सर्विलान्स इकाई द्वारा युवती की निरन्तर निगरानी की जा रही है तथा उसके माता-पिता का सैम्पल भी जांच हेतु भेज दिया गया है।
आपको बता दें पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का नया संक्रमण ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। पहले ब्रिटेन फिर अमेरिका में इस वेरिएंट से एक एक मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के कई देशों में यह फैल चुका है। भारत में भी नये वेरिएंट के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञ भी कोरोना के नए वेरिएंट को खतरनाक बता चुके हैं, आए दिन इस वेरिएंट को गंभीरता से लेने की अपील की जा रही है लेकिन लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं। लोगों को अब खुद से जिम्मेदार बने रहने की जरूरत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



