देहरादून
राजनीति: क्या UKD में शामिल होने वाले हैं हरीश रावत, जानिए क्या कहती है वरिष्ठ नेताओं की ये मुलाकात…
देहरादूनः पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत ने उथलपथल मचा दी है। हरदा एक के बाद एक बड़े बयान देने के बाद प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं से मुलाकात करते नज़र आए हैं। यूकेडी नेताओ की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात एक नये राजनीतिक हलचल की ओर इशारा भी कर रही है। इसके बाद अब हरीश रावत के बदले तेवरों को लेकर उन पर सभी की निगाहें टिक गई है। चर्चा है कि हरदा कांग्रेस छोड़ युकेडी का साथ दें सकते हैं।
बता दें कि हरीश रावत के ट्वीट से साफ हो गया है कि उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी संगठन और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर कटाक्ष किए हैं। हरदा के इस बदले हुए तेवरों को बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेताओं का पहुंचना इस राजनीति को और भी गर्म कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है। अब इस घटना से कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं की नजर उन पर है, बल्कि भाजपा समेत तमाम दलों की भी निगाहें उनके आगामी रणनीति पर बनी हुई है। हरदा सहित अन्य नेताओं का हालांकि दिल्ली से बुलावा आ गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आलाकमान से मुलाकात के बाद उत्तराखंड कांग्रेस किस ओर जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
