देहरादून
Uttarakhand cabinet meeting: धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा…
देहरादून: धामी मंत्रिमंडल (Uttarakhand cabinet meeting) की आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक होनी है। वहीं मौजूदा कोविड-19 के हालातों को देखते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
मंत्रिमंडल की बैठक आज शाम सात बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में प्रस्तावित है। बता दें कि अब किसी भी वक्त प्रदेश में आचार संहिता लगाई जा सकती है, उस लिहाज से मंत्रिमंडल की बैठक इस कार्यकाल की आखिरी बैठक हो सकती है। वहीं प्रदेश में कोविड-19 से लगातार बिगड़े हालातों को देखते हुए इस बैठक में ओमीक्रोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकता हैं।
वहीं इसके अलावा कैबिनेट बैठक में आज मुख्यमंत्री और कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता के बाद सचिवालय कर्मचारियों के पक्ष में कुछ फैसले लिए जा सकते हैं। क्योंकि पिछली कैबिनेट में कर्मचारियों से संबंधित फैसले ना आने पर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री और कर्मचारियों की मुलाकात हुई और अब उम्मीद है कि इस कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर फैसला हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
