उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड के स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे गढ़वाली-कुमाऊंनी और जौनसारी, ये होगा सिलेबस…
देहरादून: उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए धामी सरकार ने अच्छी पहल की है। नई शिक्षा नीति के तहत अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक उत्तराखंड की लोक भाषा गढ़वाली-कुमाऊंनी और जौनसारी जैसी कई भाषाओं में पढ़ाई होगी। लोक भाषाओं में पढ़ाई होने से अब इनका महत्व बढ़ेगा। गांव से मैदान में रह रहे बच्चे भी अब अपनी मातृ भाषा को पढ़ और समझ सकेंगे।नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब कक्षा एक से पांच तक गढ़वाली, कुमांऊनी, जौनसारी, बांग्ला व गुरमुखी की पढ़ाई कराई जाएगी। आपको बता दें कि पौड़ी में पहले ही सरकारी स्कूलों में गढ़वाली भाषा पढ़ाई जा रही है। अब कैबिनेट मीटिंग में लोक भाषा को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने के प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लग गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें