उत्तराखंड
सावधानः उत्तराखंड में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, आज यहां मिले तीन संक्रमित मरीज…
देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार को ओमीक्रोन के 3 नए संक्रमित मिले है साथ ही कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि ओमिक्रोन पॉजिटिव 3 नये मरीज हरिद्वार एवं देहरादून में पाये गये हैं, इस प्रकार राज्य में ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4 हो गयी है। वहीं आज कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं।
बता दें कि 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पल मेला चिकित्सालय, हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच उपरान्त पॉजिटिव पाया गया है। जबकि राजपुर रोड, देहरादून निवासी दो मरीज 74 वर्षीय पुरूष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रोन वेरियन्ट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, यह दोनो मरीज दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आये थे। सभी मरीजो को आईसोलेट कर दिया गया है। वहीं पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से सटे टकाड़ी इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है। असल में इस इलाके में बीते दिनों 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। तीनों कोरोना पॉजिटिव खटीमा से अपने घर लौटे थे।
बता दें कि लंबे समय बाद पिथौरागढ़ में किसी इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा है। कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 213 पहुंच गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
