उत्तराखंड
सावधानः उत्तराखंड में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, आज यहां मिले तीन संक्रमित मरीज…
देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार को ओमीक्रोन के 3 नए संक्रमित मिले है साथ ही कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि ओमिक्रोन पॉजिटिव 3 नये मरीज हरिद्वार एवं देहरादून में पाये गये हैं, इस प्रकार राज्य में ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4 हो गयी है। वहीं आज कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं।
बता दें कि 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पल मेला चिकित्सालय, हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच उपरान्त पॉजिटिव पाया गया है। जबकि राजपुर रोड, देहरादून निवासी दो मरीज 74 वर्षीय पुरूष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रोन वेरियन्ट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, यह दोनो मरीज दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आये थे। सभी मरीजो को आईसोलेट कर दिया गया है। वहीं पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से सटे टकाड़ी इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है। असल में इस इलाके में बीते दिनों 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। तीनों कोरोना पॉजिटिव खटीमा से अपने घर लौटे थे।
बता दें कि लंबे समय बाद पिथौरागढ़ में किसी इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा है। कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 213 पहुंच गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
