चमोली
Big Breaking: उत्तराखंड में खाई में गिरी कार, प्रधान सहित दो लोगों की मौत, कई गंभीर घायल…
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक खबर आ रही है। यहां दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी के समीप बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार खाई में गिरने से किरुली गांव के ग्राम प्रधान सहित एक अन्य की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे से गांव में मातम पसर गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गडोरा-किरुली मार्ग पर एक कार रोड से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में गोविंद लाल (55) पुत्र चंदूलाल निवासी किरौली कि मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान दिनेश लाल (43) वर्ष पुत्र गोविंद लाल को जिला अस्पताल पहुंचने ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में मुकेश लाल (32) पुत्र दिनेश लाल निवासी गडोरा व संदीप लाल (37) पुत्र इंदू लाल निवासी किरूली घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है। प्रधान की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
