उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड पुलिस भर्ती सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन सहित पूरी जानकारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सिपाहियों के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। पुलिस विभाग की 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के 02 मुख्य चरण होंगे। एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से 12 फरवरी तक किए जा सकते है जबकि पुलिस आरक्षी व फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन जनवरी से प्रारम्भ होकर 16 फरवरी तक रहेगी।
बता दें कि विभाग में कांस्टेबल संवर्ग के अंतर्गत सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785 पद, पीएसी आईआरबी के 291 और फायरमैन के 291 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए 133 पद अनुमन्य करते हुए कुल 445 पदों पर भर्ती होगी। पुलिस विभाग के इन पदों हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। पदों हेतु पुरुषो में 18 वर्ष से 23 वर्ष तक की आयु, महिलाओं हेतु 18 वर्ष से 25- 26 वर्ष (पद अनुसार) तक की आयु रखने वाले इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी 3 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 के मध्य आवेदन कर सकते है। पुलिस आरक्षी (ना०पु०) व आरक्षी (PAC / IRB) के पदों पर ऐसे होमगॉर्ड्स के जवान जो 03 वर्ष की होमगार्ड्स में सेवा पूर्ण कर चुके हैं, को 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है अतः होमगॉर्ड्स के अर्ह जवान भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए पहले शारीरिक माप-जोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जायेगा। वहींं सांख्यिकी अधिकारी व संगणक के पदों पर सांख्यिकी व गणित आदि विषयों से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आपको बता दें, युवा लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे थे। बीते छह साल में पुलिस विभाग में सिपाहियों की नई भर्तियां नहीं हुई थीं। पिछले दिनों बेरोजगार युवाओं ने सोशल मीडिया पर उम्र बढ़ाओ अभियान नाम देकर सेल्फी अभियान भी चलाया था। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय ने यह राहत भरी खबर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें