उत्तराखंड
चिंताजनक: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना कहर के चलते बंद हो सकते है स्कूल-कॉलेज, जानिए…
देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच एक बार फिर से बढ़ते संक्रमण के मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। देश जैसे ही धीरे-धीरे एक बार फिर से ऑनलॉक होना शुरू हुआ है, कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जहां नैनिताल में एक एक साथ 85 छात्र कोरोना संक्रमित मिले है तो वहीं आज राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार हो गया है। बढ़ते आंकड़े देख प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हरकत में आ गया है। राज्य में सख्ती बढ़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि मामले बढ़ते रहे तो सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। स्कूलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल बंद हो सकते हैं।
आपको बता दें कि देशभर में बढ़ते संक्रमण के खतरे की वजह से लॉकडाऊन लगने लगा है। दिल्ली हरियाणा में स्कूल कॉलेज सिनेमा हॉल, थियेटर जिम आदि को पूरी तरह से बंद है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार भी बड़ा फैसला ले सकती है। आंकड़ो की बात करे तो साल के दूसरे दिन नैनीताल में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 91 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 259 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 502 पहुंच गई है। रविवार को 110 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,464 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,31,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.90% है। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,419 पहुंच गया है। ऐसे में डेथ रेट 2.15% है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
