उत्तरकाशी
राजनीतिः जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण आज थामेंगे उत्तराखंड कांग्रेस का हाथ…
उत्तरकाशीः उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों सर्द मौसम में भी गर्माहट नजर आ रही है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, सियासी हलचल तेज हो रही है। इस बीच खबर है कि उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार छात्र संघ अध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद तक सफर तय करने वाले दीपक बिजल्वाण को कुछ ही देर में दिल्ली में राष्ट्रीय नेता उनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे। इस दौरान चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी वहां मौजूद रह सकते हैं।
आपको बता दें कि दीपक बिजल्वाण की गिनती राज्य के तेजतर्रार युवा नेताओं में होती है। वह एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्टस की माने तो दीपक बिजल्वाण पूर्व में वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों का सामना कर चुके है। जिस कारण कांग्रेसी दीपक के कांग्रेस में शामिल होने पर विरोध भी दर्ज करा चुके है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दीपक ने जनपद में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के इतिहास में घोटाले को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी डीएम की ओर से अपनी जांच आख्या में स्पष्ट रूप से भारी भरकम घोटाले को उजागर किया गया, जो कि लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
